Pubg game bad effects
Game effects
जी हां आपने सही पढ़ा है। काफी टाइम से Pubg गेम लोगो का पसंदीदा गेम बनता जा रहा है लेकिन यही गेम घातक साबित भी हो रहा है। काफी लोग इस गेम को बहुत मज़े से खेलते हैं। और धीरे धीरे ये गेम दिमाग़ में गहरा असर करने लगता है जिससे लोग इसका शिकार बनने लगते हैं। और उनको पता भी नहीं चलता। इस गेम को खेलने वाले दुनिया से दूरी बना लेते हैं। और pubg गेम को ऐसे खेलते हैं जैसे ये ही इनकी दुनिया हो और फिर इस गेम में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं। अगर कोई गेम खेलने से मना करता है तो वो इंसान भी इनके लिए बुरा बन जाता है। ये लोग रात को इस गेम को ज़्यादा खेलते हैं। और काफी टाइम तक खेलते ही रहते हैं। बीते दिनों इस गेम को लेकर काफी केस भी आ चुके हैं जिनमें से एक केस ऐसा था कि जिसको सुनकर आप यकीन नहीं करोगे लेकिन जो में आपको बताऊंगा वो बिल्कुल सच है।
केस: नम्बर 1
एक परिवार में इस गेम को लेकर अक्सर बेटे और पिता में झगड़ा होता रहता था। फिर एक दिन पिता ने अपने बेटे से मोबाईल फोन छीन लिया जिस वजह से उसके बेटे को इतना गुस्सा आया या कह सकते हो कि pubg गेम उस के दिमाग़ पर इतना हावी हो गया था कि उस लड़के ने बिना कुछ सोचे समझे अपने ही पिता का गला रेत (काट) दिया।
केस: नम्बर 2
थोड़े समय पहले कि बात है एक लड़का अपने पिता के बैंक खाते से पैसे निकालता था बिना अपने पिता को बताए। और चुप चाप पिता के मोबाईल पर जो बैंक से पैसे निकालने का मैसेज आता था वो लड़का बड़ी सफ़ाई से उस मैसेज को अपने पिता के मोबाईल से डिलीट कर दिया करता था। एक दिन वो मेसेज डिलीट करना भूल गया और उसके पिता ने मेसेज देख लिया तब उस लड़के की इस बात का पता चला। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थीं जब पिता ने अपना खाता देखा तो वो हैरान रह गए क्योंकि उनके खाते में से छोटी छोटी किस्तों में काफी बड़ी रकम निकल चुकी थी।
इस गेम ने किसी को चोरी करना सिखाया तो किसी को कातिल बना दिया।
कहने का मतलब ये है कि इस गेम ने काफी लोगों के दिमाग़ पर बुरा असर करा है। इस गेम से जितनी दूरी बनाकर रखी जाएं उतना अच्छा है। मेरा इस गेम को लेकर कोई बुरा मकसद नहीं है। मैने आपको सिर्फ इस गेम के सच्चे केस के बारे में बताया है। उम्मीद करता हूं आपको मेरी बताई हुई बातें सही लगी होंगी बस मेरी सब से एक ही विनती है इस गेम को इतना मत खेलो जो ये आप के सर पर हावी हो क्युकी अगर ये गेम आपके सर पर हावी हुआ तो उसके नतीजे बहुत बुरे साबित हो सकते हैं।